अच्छा इंटरव्यू देने के पांच सफल टिप्स
एक सफल कैरियर बनाने और जीवन को सही तरीके से जीने के लिए जॉब इंटरव्यू का बहुत महत्व है.किसी भी नौकरी को पाने के लिए इंटरव्यू देना जरूरी हो गया है, चाहे वह सरकारी नौकरी हो या फिर प्राइवेट,आपका सिलेक्शन इंटरव्यू के बिना नहीं हो सकता.आज हम आपको किसी भी इंटरव्यू को देने से पहले क्या खास तैयारी करनी चाहिए आपको बताएंगे,तो चलिए शुरू करते हैं.
1. एक अच्छा CV या Resume तैयार करें.
जब भी आप कोई इंटरव्यू देने जाते हैं सबसे पहले आपका रिज्यूमे ही interviewer के पास पहुंचता है.अपना रिज्यूमे कम से कम 2 पेज का और अधिक से अधिक 4 पेज का ही बनाएं. अपने रिज्यूम को आप खुद से बनाएं ताकि इसमें क्या लिखा है इसकी पूरी जानकारी आपको हो, सभी इंफॉर्मेशन सही से लिखें, इसमें सिर्फ वही इंफॉर्मेशन दें जिसके बारे में आपको पता हो.
2. कंपनी के बारे में जानकारी इकट्ठा करें.
जिस भी कंपनी में आप इंटरव्यू देने जा रहे हो, पहले उस कंपनी के बारे में जानकारी अवश्य जुटा लें क्योंकि इंटरव्यू देते वक्त आपसे कंपनी के बारे में प्रश्न पूछे जा सकते हैं ऐसा इसलिए क्योंकि interviewer यह जानना चाहता है कि जिस कंपनी में आप इंटरव्यू देने आए हैं उसके बारे में आप कितने जागरुक हैं,किसी भी कंपनी में इंटरव्यू देने से पहले उस कंपनी के बारे में जरूर जान लें.
3. इंटरव्यू के लिए पहले से प्रैक्टिस जरूर कर लें.
इंटरव्यू पर जाने से पहले आप इसकी तैयारी घर पर ही कर सकते हैं mock इंटरव्यू द्वारा पहले तैयारी कर लेते हैं तो आपको इंटरव्यू देने में आसानी रहेगी और आपका कॉन्फिडेंस भी बना रहेगा मॉक इंटरव्यू प्रैक्टिस मैं आप नॉर्मल इंट्रोडक्शन और अपने बारे में पूछे जाने वाले प्रश्नों पर कर सकते हैं. आप चाहे तो शीशे के सामने खड़े होकर भी प्रेक्टिस कर सकते हो.
4. आपका ड्रेसिंग सेंस कंपनी के अनुसार होना चाहिए.
जिस भी कंपनी में आप इंटरव्यू के लिए जा रहे हैं उस कंपनी के हिसाब से ही आपका अपीयरेंस होना चाहिए.ज्यादातर इंटरव्यू में प्लेन शर्ट, पैंट,काले जूते और टाई ही ड्रेस कोड होती हैं.एक अच्छे इंप्रेशन के लिए यह जरूरी है कि आप जो भी कपड़े पहने उसमें आप एक स्मार्ट employee लगे.
5. इंटरव्यू के दौरान शारीरिक भाषा.
इंटरव्यू के लिए आप समय से थोड़ा पहले पहुंच जाएं ताकि आप वहां इंटरव्यू देने से पहले थोड़ा रिलैक्स हो जाएं.इंटरव्यू पैनल के सामने जाते समय आपका बॉडी लैंग्वेज सही होना चाहिए जिस प्रकार आप अंदर प्रवेश करते हैं अभिनंदन करते हैं और फिर बैठते हैं यह सारा आपकी बॉडी लैंग्वेज पर डिपेंड करता है और interviewer उस चीज को भी बहुत ध्यान से देखते हैं.किसी भी प्रश्न के उत्तर देते वक्त आप कॉन्फिडेंट और आई कांटेक्ट बनाए रखें अगर कीसी प्रश्न का उत्तर ना आता हो तो उसे बताने में संकोच ना करें और इंटरव्यूवर को गलत उत्तर ना दे और भ्रमित करने का प्रयास ना करें.अंत में आप एक प्रश्न इंटरव्यूवर से भी जरूर पूछें .
तो इन बातों का ख्याल रखते हुए अगर आप किसी इंटरव्यू में जाते हैं तो आप जरूर सफल होंगे और जीवन में आगे बढ़ते रहेंगे.
इस तरह की और जानकारी के लिए हमारे पोस्ट को लाइक करें और फॉलो करें और कोई और प्रश्न आपके मन में हो तो कमेंट करके जरूर पूछें..धन्यवाद.